तेहरान : ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को दो उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया, जिसके बाद यह मुकाबला देश के कट्टरपंथी न्यायपालिका प्रमुख और सेंट्रल बैंक के पूर्व प्रमुख के बीच माना जा रहा है.
सरकारी मीडिया के अनुसार चुनाव में उतरे एकमात्र सुधारवादी प्रत्याशी मोहसिन मेहरालिजादेह और कट्टरपंथी उम्मीदवार अलीरेजा जकानी ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से कदम खींच लिये हैं और मैदान में अब पांच उम्मीदवार बचे हैं.
ईरान में समान विचार वाले उम्मीदवारों की जीत की संभावना को प्रबल करने के लिए राष्ट्रपति चुनाव में अक्सर इस तरह प्रत्याशी नाम वापस ले लेते हैं. ईरान के दो प्रांतों में गवर्नर रह चुके 64 वर्षीय मेहरालिजादेह के मैदान से हटने पर शीर्ष बैंकर अब्दुलनासिर हेम्माती ताकतवर हो गए हैं.