काबुल :अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए दो अलग-अलग मैग्नेटिक विस्फोटों में कम से कम सात लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहला धमाका सुबह सात बजकर दस मिनट के करीब खर खाना इलाके के पीडी11 में लैंड क्रूजर पर रखे गए मैग्नेटिक आईईडी से हुआ. इस धमाके में चार लोग घायल हो गए.
वहीं, दूसरा धमाका काबुल के पीडी6 में ओमिद-ए-सब्ज शहर में सुबह सात बजकर चालीस मिनट के करीब हुआ. यहां पर भी कार में मैग्नेटिक आईईडी को रखकर छोड़ दिया गया था. इससे यहां तीन लोग घायल हुए हैं.