दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

काबुल में हुए दो विस्फोटों में सात लोग घायल - ओमिद ए सब्ज शहर

काबुल में शनिवार को हुए दो विस्फोटों में सात लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक खर खाना इलाके के पीडी 11 में हुए धमाके में चार लोग घायल हो गए, जबकि काबुल के पीडी 6 में ओमिद-ए-सब्ज शहर में हुए धमाके में तीन लोग घायल हुए हैं.

IED blasts in kabu
काबुल धमाका

By

Published : Nov 28, 2020, 7:14 PM IST

काबुल :अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए दो अलग-अलग मैग्नेटिक विस्फोटों में कम से कम सात लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहला धमाका सुबह सात बजकर दस मिनट के करीब खर खाना इलाके के पीडी11 में लैंड क्रूजर पर रखे गए मैग्नेटिक आईईडी से हुआ. इस धमाके में चार लोग घायल हो गए.

वहीं, दूसरा धमाका काबुल के पीडी6 में ओमिद-ए-सब्ज शहर में सुबह सात बजकर चालीस मिनट के करीब हुआ. यहां पर भी कार में मैग्नेटिक आईईडी को रखकर छोड़ दिया गया था. इससे यहां तीन लोग घायल हुए हैं.

काबुल में आईईडी विस्फोट बढ़े
हाल के दिनों में काबुल में आईईडी विस्फोटों में अधिकता देखने को मिली है. 22 नवंबर को भी काबुल में दो अलग-अलग आईईडी विस्फोटों को अंजाम दिया गया था, जिसमें एक नागरिक के घायल होने की खबर मिली थी. इससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया था.

पढ़ें-काबुल में रिहायशी इलाके पर दागे गए 23 मोर्टार, आठ लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details