हांगकांग : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिएहांगकांग के सैकड़ों चिकित्साकर्मियों नेसोमवार कोकाम ठप कर दिया. इन लोगों की मांग है किचीन के साथ लगने वाली सीमा को बंद किया जाए. कई महत्वपूर्ण कर्मचारियों ने आने वाले दिनों में भी यह हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है.
आर्थिक केंद्र माने जाने वाले हांगकांग में बीमारी के 15 मामले सामने आए हैं जिनकी पुष्टि हो चुकी है. इनमें से ज्यादातर चीनी मुख्य भूभाग से आए लोग हैं जहां से यह महामारी शुरू हुई है. वायरस के प्रकोप के चलते अब तक वहां 360 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
गैर आकस्मिक चिकित्सा कर्मियों की ओर से यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब शहर के चीन समर्थक नेतृत्व ने सीमा को पूरी तरह से बंद किए जाने का विरोध किया है.
अधिकारियों का तर्क है कि ऐसा करना भेदभावपूर्ण, आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने वाला और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सलाह के खिलाफ जाने वाला होगा.