काठमांडू: नेपाल में पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के नेतृत्व वाली सीपीएन (माओइस्ट सेंटर) पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सरकार में अपने मंत्रियों से सामूहिक इस्तीफा देने को कहा. यह दूसरी बार है, जब कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के इस धड़े ने ओली सरकार में अपने मंत्रियों को पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया है.
समाचार पत्र 'माई रिपब्लिका' ने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) की केंद्रीय समिति की रविवार को हुई बैठक में गृह मंत्री राम बहादुर थापा और ऊर्जा मंत्री टोप बहादुर रायमाझी से पार्टी का अनुशासन तोड़ने के लिए सामूहिक रूप से इस्तीफा देने को कहा गया. इससे पहले शनिवार को पार्टी ने अपने मंत्रियों को मंत्रिमंडल से वापस बुलाया था और सीपीएन-यूएमएल केंद्रीय समिति में नामित अपने सभी नेताओं को 24 घंटे के भीतर अपना रुख स्पष्ट करने का निर्देश दिया था.