बीजिंग : रूस के राष्ट्रपति पुतिन अगले साल फरवरी में शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के लिए बीजिंग आएंगे. पुतिन 2019 में मध्य चीन के वुहान प्रांत में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद जिनपिंग से आमने सामने की बैठक करने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष होंगे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वह चीन के मानवाधिकार उल्लंघन को देखते हुए इन खेलों के कूटनीतिक बहिष्कार की योजना बना रहे हैं.
पुतिन के बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक समारोह में आने को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'चीन और रूस के बीच बड़ी प्रतियोगिताओं में एक साथ जश्न मनाने की परंपरा है. 2014 में शी ने रूस के सोच्चि में शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था.' उन्होंने कहा, 'अब राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने अच्छे मित्र पुतिन को बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन ने खुशी के साथ निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.'
उन्होंने कहा, 'हमारा विश्वास है कि यह एक बार फिर चीन और रूस की साझेदारी को दर्शाता है जो सर्वश्रेष्ठ हित के लिए एक-दूसरे की मदद करते हैं. हम उम्मीद और विश्वास है कि दोनों देशों के खिलाड़ी नए रिकॉर्ड बनाएंगे और शानदार तथा सुरक्षित ओलंपिक के आयोजन में हम नए योगदान देंगे.'
बाइडेन ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह फरवरी में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के कूटनीतिक बहिष्कार पर विचार कर रहे हैं.