वाशिंगटन:अमेरिका विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन को 150 टैंक रोधी मिसाइलों समेत अन्य सैन्य उपकरणों की बिक्री संबंधी सौदे को मंजूरी दे दी है. रूस समर्थित अलगाववादियों से लड़ने में देश की मदद देने के मकसद से यह फैसला किया गया है.
रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी के एक नोटिस में कहा गया है कि 3.92 करोड़ डॉलर के इस सौदे में जैवलिन मिसाइल की 10 प्रक्षेपण इकाईयां एवं संबंधित उपकरण शामिल हैं.
एजेंसी ने कांग्रेस को सूचित करने के बाद बृहस्पतिवार को इस सौदे का ऐलान किया. कांग्रेस में नेताओं ने इस हफ्ते सौदे को शुरुआती मंजूरी दी थी.