वॉशिगंटन : दुनिया भर में कोरोना वायरस का दहशत जारी है. इस वायरस विश्व के कई देश संक्रमित है. वहीं इस वायरस को लेकर चीन ने अमेरिकी सेना पर आरोप लगाया था कि उसने वुहान शहर में इस वायरस को फैलाया है.राष्ट्रपति ट्रंपनेचीन के इस आरोप का जवाब दिया.
मैंने हमेशा चीनी वायरस का बहुत गंभीरता से इलाज किया है, और शुरुआत से ही बहुत अच्छा काम किया है, जिसमें चीन से लगी 'सीमाएं' बंद करने का मेरा बहुत ही प्रारंभिक निर्णय भी शामिल है.
ट्रंप ने कहा, लगभग सभी की इच्छाओं के खिलाफ उन्होंने चीन से लगती हुई अमेरिकी सीमाओं को बंद किया था. उन्होंने कहा कि कई लोगों की जानें बच गई. चीन के बयान को ट्रंप ने फेक न्यूज़, नई कथा अपमानजनक और झूठी करार दिया.
ऐसे लोगों के लिए जो महत्वपूर्ण और आवश्यक नियंत्रण नीतियों के कारण जिनके होटल बार, होटल, बार रेस्तरां बंद कर हो गए. हमें उम्मीद हैं कि हम इस वायरस से जल्द ही ठीक हो जाएंगे और आपके पास जल्दी ही ज्यादा पैसे आएंगे. चीनी वायरस का हमला आपकी गलती नहीं है! हम अब पहले से ज्यादा मजबूत होंगे!
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, 'मैं पूरी तरह से आपके चिकित्सा और सामाजिक सुरक्षा की रक्षा करूंगा!
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, 'मैं चीनी वायरस से संबंधित खाद्य एवं औषधि प्रशासन से बहुत महत्वपूर्ण समाचारों पर चर्चा करने के लिए आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहा हूं!']
बता दें कि इस वायरस से दुनिया भर में आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब एक लाख 80 हजार लोग इस महामारी से संक्रमित है, वहीं अमेरिका में इस महामारी से 105 लोगों की मौत हो चुकी है और देश में 6500 लोग संक्रमित है.