दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अल बगदादी कैसे मारा गया, अमेरिका ने जारी किया ये वीडियो - इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक्र अल-बगदादी

आइएस प्रमुख अल बगदादी के मारे जाने का एक वीडियो रिलीज किया गया है. इसे अमेरिका ने जारी किया है. चार दिन पहले बगदादी का अमेरिकी सैनिकों ने पीछा किया था. उसके बाद बगदादी ने एक सुरंग में अपने आप को उड़ा लिया था. देखिए ये वीडियो.

बगदादी के खात्मे का फोटो

By

Published : Oct 31, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 12:12 AM IST

वॉशिंगटनः अमेरिकी सेना ने पुष्टि की है कि इस्लामिक स्टेट का प्रमुख सरगना अबू बक्र अल-बगदादी को समुद्र में दफनाया गया है. इसके साथ ही सीरिया में बगदादी को मारने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने जो ऑपरेशन चलाया था, उसके कुछ हिस्से का वीडियो अमेरिका ने जारी किया है.

गौरतलब है कि सीरिया के इदलिब प्रांत में अमेरिकी सेना ने बगदादी का खात्मा करने के लिए एक ऑपरेशन चलाया था. जिसमें बगदादी मारा गया था.

बगदादी कमांडो से घिर चुका था, जिसके बाद उसने अपने आप को उड़ा लिया था. तब उसके साथ उसके बेटे भी मौजूद थे.

बगदादी पर हुए हमले पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ेंः अमेरिकी रक्षा मंत्री बोले, बगदादी की मौत शेष IS के लिए करारा झटका है

आपको बता दें कि अमेरिका द्वारा जारी इस वीडियो में उस हिस्से को दिखाया गया है, जहां बगदादी छिपा हुआ था.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अमेरिकी फौज सीरिया में बगदादी के ठिकाने की ओर बढ़ रहे हैं. साथ ही फायरिंग भी कर रहे हैं.

पिछले सप्ताह सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने पूरे ऑपरेशन के बारे में बताया था और कठिन और जोखिम भरे काम के लिए सेना की सराहना भी की थी.

Last Updated : Nov 1, 2019, 12:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details