दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गूगल प्ले स्टोर सेवा शुल्क में कटौती, जुलाई से मिलेगा एप डेवलपर्स को लाभ - Google App

गूगल ऐप डेवलपर्स से नए एप्स जारी करने पर निर्धारित शुल्क लेता है. खास बात ये है कि ये छूट एप से हर साल पहली एक मिलियन डॉलर की कमाई पर मिलेगी.

गूगल
गूगल

By

Published : Mar 17, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 1:09 PM IST

नई दिल्ली :प्रौद्योगिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने मंगलवार को कहा कि उसने एप डेवलपर्स के लिए प्रति वर्ष 10 लाख अमेरिकी डॉलर तक की आय पर गूगल प्ले सर्विस की सेवा शुल्क को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है.

गूगल प्ले पर वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री करने वाले डेवलपर्स को इस फैसले से काफी राहत मिलेगी. गूगल ने कहा कि सेवा शुल्क में कटौती एक जुलाई 2021 से लागू होगी.

गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, इस बदलाव से प्ले के साथ वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री करने वाले 99 प्रतिशत एप डेवलपर पर शुल्क 50 प्रतिशत कम हो जाएगा.

गूगल ने कहा कि दस लाख डॉलर से अधिक आय पर 30 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाएगा. पहले की गई घोषणा के अनुसार, भारत में डेवलपर्स, जो डिजिटल सामान बेचते हैं, लेकिन अभी तक प्ले की बिलिंग प्रणाली के साथ एकीकृत नहीं है, उनके पास 31 मार्च, 2022 तक का समय है.

पढ़ें-सीए और सीएस पाठ्यक्रम अब पोस्ट ग्रेजुएशन के समकक्ष, पीएचडी भी कर सकेंगे

एंड्रॉएड और गूगल प्ले के उपाध्यक्ष समीर सामत ने कहा, भारत में हजारों डेवलपर्स, जो डिजिटल सामान बेचने के लिए पहले से ही प्ले का उपयोग कर रहे हैं, वे इस बदलाव का लाभ प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं. सामत ने कहा, इस बदलाव के साथ, वैश्विक स्तर पर 99 प्रतिशत डेवलपर्स जो डिजिटल सामान बेचते हैं और प्ले के साथ सेवाएं देते हैं, उनकी फीस में 50 प्रतिशत की कमी होगी.

गूगल ने कहा, एक बार डेवलपर्स कंपनी द्वारा जुड़े किसी भी खाते को समझने में मदद करने के लिए कुछ बुनियादी जानकारी की पुष्टि करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि यह 15 प्रतिशत की दर को ठीक से लागू करता है. यह भी कहा गया है कि यह छूट स्वचालित रूप से प्रत्येक वर्ष नवीनीकृत होगी.

पढ़ें-'आपदा से बचाने के लिए केंद्र प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली लगाने पर दे जोर'

गूगल प्ले के लिए सेवा शुल्क केवल उन डेवलपर्स पर लागू होता है, जो डिजिटल सामान और सेवाओं की इन-एप बिक्री की पेशकश करते हैं. वैश्विक स्तर पर 97 प्रतिशत से अधिक एप डिजिटल सामान नहीं बेचते हैं और इसलिए कोई सेवा शुल्क नहीं दिया जाता है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details