दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सराह मकब्राइड अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर सीनेट सदस्य - अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर सीनेट सदस्य

अमेरिका में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर सांसद निर्वाचित हुआ है. डेमोक्रेट सराह मकब्राइड शपथ लेने के बाद पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेटर बन जाएंगी.

sarah mcbride
sarah mcbride

By

Published : Nov 4, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 7:17 AM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के डेलावेयर में ट्रांसजेंडर प्रत्याशी सराह मकब्राइड (Sarah McBride) को सीनेटर चुना गया है. शपथ लेने के बाद वह देश की पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेटर (राज्य सीनेट की सदस्य) बन जाएंगी. वह अमेरिका में सबसे ऊंची रैंकिंग पर चुने जाने वाली पहली ट्रांसजेंडर हैं.

रिपब्लिकन स्टीव वाशिंगटन को हराने के बाद मकब्राइड ने डेलावेयर की सीट जीती है.

उन्होंने उत्तरी विलमिंगटन से पेंसिल्वेनिया सीमा तक फैले लोकतांत्रिक जिले में जीत हालिस की है. देश भर के कई अन्य ट्रांसजेंडर विधायकों में उनका नाम शामिल है, लेकिन वह पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेटर होंगी.

मकब्राइड ने मंगलवार रात को कहा, मुझे लगता है कि आज रात के नतीजे से पता चलता है इस डिस्ट्रिक्ट के निवासी खुले विचारों वाले हैं और वह उम्मीदवारों की नीयत को देखते हैं न कि उनकी पहचान को. यह मैं हमेशा से जानती थी.

पढ़ें :-अमेरिका चुनाव : पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

उन्होंने कहा, मुझे आशा है कि डेलावेयर या देश में कहीं और मौजूद एक एलजीबीटीक्यू बच्चा इन नतीजों को देखकर समझ पाएगा कि हमारा लोकतंत्र उनके लिए भी है.

मकब्राइड ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अधीन वाइट हाउस में काम किया था और उन्होंने 2016 में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाषण दिया था. ऐसा करने वाली वह पहली ट्रांसजेंडर थीं.

लंबे समय तक राज्य सीनेटर रहे हैरिस मकडॉवेल के सेवानिवृत्त होने के बाद डेलावेयर की सीट खाली हो गई थी जिस पर मकब्राइड ने जीत हासिल की है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details