दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : ट्रंप और वराडकर ने नमस्ते कह कर एक दूसरे का अभिवादन किया

कोरोना के बढ़ते कहर के चलते अब लोग दुनियाभर में अभिवादन के लिए लोग भारतीय संस्कृति का सहारा ले रहे हैं. हाल ही में ट्रंप को आयरलैंड के पीएम को नमस्ते कहकर स्वागत करते देखा गया. इस दौरान ट्रंप ने अभिवादन के लिए 'हाय' बोलने के तरीके को अजीब बताया.

corana-virus-trump-and-varadkar-greet-each-other-by-saying-namaste
ट्रंप और वराडकर ने नमस्ते कह कर एक दूसरे का अभिवादन किया

By

Published : Mar 13, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 10:47 PM IST

वाशिंगटन : कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपऔर वाशिंगटन की यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने गुरुवार को यहां व्हाइट हाउस में 'नमस्ते' कह कर एक दूसरे का भारतीय परंपरा से अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते यह जरूरी है.

ओवल हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय) में पत्रकारों से पूछा कि वे कैसे एक दसरे का अभिवादन करेंगे, तब ट्रम्प और भारतीय मूल के वराडकर ने हाथ जोड़ कर एक दूसरे को नमस्ते किया.

ट्रंप ने कहा, 'आज हम हाथ नहीं मिलाएंगे. हम एक दूसरे को देख कर कहेंगे कि हम क्या करेंगे. आप जानते हैं इससे थोड़ा अजीब एहसास होगा.'

जब एक अन्य पत्रकार ने पूछा कि क्या वे हाथ मिलाएंगे, तब वराडकर ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया और पत्रकारों को दिखाया कि कैसे वह राष्ट्रपति का अभिवादन करेंगे. ट्रंप ने भी हाथ जोड़कर नमस्ते किया.

पढ़ें :कोरोना वायरस : नेतन्याहू की अपील, हाथ मिलाने के बजाय भारतीय तरीका 'नमस्ते' अपनाएं

ट्रंप ने कहा, 'मैं हाल में भारत से लौटा हूं और वहां मैं किसी से हाथ नहीं मिलाया और यह आसान था क्योंकि वहां ऐसा ही है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरी बार नमस्ते के लिए हाथ जोड़े.

ट्रंप ने अभिवादन के जापानी तरीके को भी दिखाया. उन्होंने कहा, 'वे (भारत और जापान) सिर झुकाते हैं. उन्होंने टिप्पणी की कि झुकने और नमस्ते कहने से उन्हें अजीब सा अनुभव होता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ' ...यह बहुत अजीब लगता है जब लोग आपके सामने से गुजरते हैं और 'हाय' कहते हैं.

Last Updated : Mar 14, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details