दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्लॉयड की मौत : चार पूर्व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट ने बढ़ाए आरोप

मिनेसोटा की एक अदालत ने मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन के खिलाफ चार्ज बढ़ा दिया है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को घुटने से आठ मिनट तक जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया था. पढ़ें खबर विस्तार से...

charges-against-4-former-police-officers-over-death-of-floyd
आरोपी

By

Published : Jun 4, 2020, 1:39 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 2:22 PM IST

मिनेसोटा : मिनेसोटा की एक अदालत ने मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन के खिलाफ चार्ज बढ़ा दिया है. साथ ही तीन अन्य अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने भी इस घटना में डेरेक चाउविन का साथ दिया था.

डेरेक चाउविन और अन्य अधिकारियों के आरोप पत्र में नया विवरण जोड़ा गया है. इसमें चाउविन पर सेकेंड डिग्री हत्या और अन्य पुलिसकर्मियों पर उसकी सहायता, अपमानित करने और क्रूरता बरतने का आरोप लगाया है.

इसके साथ ही दोषी पाए जाने पर उन्हें चार दशक तक की जेल हो सकती है.

आपको बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को घुटने से आठ मिनट तक जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया था.

पढे़ं :जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ इजराइल में विरोध प्रदर्शन

वीडियो में जॉर्ज को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं सांस नहीं ले सकता (आई कांट ब्रीद), मुझे मत मारिए. बाद में फ्लॉयड की मौत हो गई.

Last Updated : Jun 4, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details