मिनेसोटा : मिनेसोटा की एक अदालत ने मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन के खिलाफ चार्ज बढ़ा दिया है. साथ ही तीन अन्य अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने भी इस घटना में डेरेक चाउविन का साथ दिया था.
डेरेक चाउविन और अन्य अधिकारियों के आरोप पत्र में नया विवरण जोड़ा गया है. इसमें चाउविन पर सेकेंड डिग्री हत्या और अन्य पुलिसकर्मियों पर उसकी सहायता, अपमानित करने और क्रूरता बरतने का आरोप लगाया है.
इसके साथ ही दोषी पाए जाने पर उन्हें चार दशक तक की जेल हो सकती है.