दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हम और पाबंदियां लगाए बिना चौथी लहर से निपट सकते हैं : द. अफ्रीकी मंत्री - ओमीक्रॉन

दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जोए फाहला ( South African Health Minister Joe Phaahla) ने कहा कि देश कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप (new corona variant omicron) से आयी महामारी की चौथी लहर (fourth wave) से बिना सख्त पाबंदियां लगाए निपट सकता है.

Joe Phaahla file photo
जोए फाहला (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 5, 2021, 5:30 AM IST

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जोए फाहला ( South African Health Minister Joe Phaahla) ने कहा कि देश कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (new corona variant omicron) से आयी महामारी की चौथी लहर (fourth wave) से बिना सख्त पाबंदियां लगाए निपट सकता है. साथ ही उन्होंने नागरिकों से प्रोटोकॉल का पालन करने और टीके की पूरी खुराक लेने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा कि हम इस चौथी लहर से निपट सकते हैं, हम मौलिक उपकरणों के साथ ओमीक्रोन से निपट सकते हैं.

उन्होंने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर हम सुरक्षा उपाय करने का अपना मौलिक कर्तव्य निभाते हैं और अगर 12 साल से अधिक आयु के हम सभी पात्र लोग टीके की खुराक लेने के लिए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाते हैं तो हम इससे इस तरीके से निपट सकते हैं जिसमें सरकार को अगले कुछ दिनों में गंभीर पाबंदियां लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें- द.अफ्रीका में लॉकडाउन, Omicron से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ ने भेजा दल

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीके की खुराक ले चुके केवल कुछ ही लोग बीमार पड़े हैं और ज्यादातर में हल्के लक्षण हैं जबकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में से बड़ी संख्या उन लोगों की है जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details