दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीकी आयोग ने जैकब जुमा को दो साल जेल की सजा दिए जाने का किया अनुरोध - Jacob Zuma to be sentenced to two years in prison

'कमिशन ऑफ इन्क्वायरी इनटू स्टेट कैप्चर' द्वारा कई बार समन भेजे जाने के बाद भी जूमा पेश नहीं हुए, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी आयोग ने जुमा को दो साल जेल की सजा दिए जाने का अनुरोध किया है.

Jacob
Jacob

By

Published : Feb 23, 2021, 11:05 AM IST

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित आयोग ने अदालत की अवमानना के मामले में जुमा को दो साल जेल की सजा दिए जाने का अनुरोध किया है.

'कमिशन ऑफ इन्क्वायरी इनटू स्टेट कैप्चर' ने कई बार समन भेजे जाने और संवैधानिक अदालत के आदेश के बावजूद जुमा के पेश नहीं होने पर सोमवार को यह कदम उठाया.

पिछले साल आयोग की सुनवाई के दौरान जुमा (78) अध्यक्ष की इजाजत के बगैर ही वहां से चले गए थे.

पूर्व राष्ट्रपति ने जोर दिया कि वह प्रक्रिया में तब तक शामिल नहीं होंगे, जब तक कि आयोग के अध्यक्ष उप मुख्य न्यायाधीश रेमंड जोंडो को हटाया नहीं जाता.

जुमा ने दावा किया कि जोंडो के कारण उन्हें सुनवाई में न्याय नहीं मिलेगा. हालांकि, उप मुख्य न्यायाधीश ने इस बात से इनकार किया है.

संवैधानिक अदालत को भेजे तत्काल आवेदन में आयोग के सचिव इतुमेलेंग मोसाला ने अवमानना के कई आरोपों में जुमा के लिए दो साल सजा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details