दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 17 : सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप पर पहली बार बोलीं अंकिता लोखंडे, बताया कैसे हुए दोनों अलग - अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत बिग बॉस 17

Bigg Boss 17 : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने पति विक्की जैन संग बिग बॉस 17 के घर में हैं. यहां, एक्ट्रेस ने पहली बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग रिश्ते पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर क्या हुआ था, जिससे यह दोनों अलग हो गए.

Bigg Boss 17
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 10:16 AM IST

हैदराबाद : टीवी के पॉपुलर सीरियल की एक्स लविंग जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, अंकिता लोखंडे इन दिनों सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 में दिख रही हैं. यहां अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ गई हैं. बिग बॉस के घर में अंकिता ने पहली बार सुशांत के साथ रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. गौरतलब है कि दिवंगत एक्टर सुशांत को बॉलीवुड में एंट्री मिलने के बाद यह जोड़ी टूट गई थी और इस जोड़ी के लाखों फैंस के दिल भी मुरझा गए थे.

अंकिता को क्यों आई सुशांत सिंह राजपूत की याद?

बता दें, बिग बॉस 17 के घर में कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप के पहले सीजन के विनर और ग्रे कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी भी बतौर कंटेस्टेंट घर में हैं. बिग बॉस 17 बीती 15 अक्टूबर को शुरू हुआ है अब शो 17वें दिन में एंटर कर चुका है. वहीं, बिग बॉस 17 के घर में 16वें दिन ही अंकिता ने अपनी पूर्व रिलेशनशिप पर खुलासा किया है. अंकिता घर में मुन्नवर से बात कर रही थीं और एक्ट्रेस ने विवादित कॉमेडियन को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ 7 साल तक रिलेशनशिप में रहीं.

वो रात को गायब हो गया- अंकिता

अंकिता ने आगे बताया कि सात साल तक डेट के बाद उनका ब्रेकअप हो गया. अंकिता ने कहा, एक रात वो अचानक गायब हो गया, जब उसे कामयाबी मिली तो लोगों ने उसके कान भरने शुरू कर दिये, उस वक्त हमारे बीच प्यार नहीं रहा, मैं जब भी उसकी आंखों में देखती तो पहले जैसा प्यार नहीं दिखता था, सुशांत ने भी मुझे ब्रेकअप के बारे में कोई एक्सप्लेशन नहीं दिया, उसने यह भी नहीं बताया कि वह मुझसे क्यों अलग हुआ, वो मेरे कॉन्टेक्ट में था, लेकिन कभी नहीं बताया'.

बता दें, सुशांत सिंह से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे पूरी तरह टूट गई थीं और वहीं 14 जून 2020 को सुशांत की मौत के बाद से उन्हें बड़ा सदमा भी पहुंचा था, लेकिन वक्त के साथ खुद को संभालते हुए अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन में नया जीवनसाथी तलाशा और अब उनके साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. अंकिता अपने पति विक्की संग सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details