मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने 54वें आईएफएफआई में एक मास्टरक्लास के दौरान अपने करियर की बहुचर्चित फिल्म द डर्टी पिक्चर के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने वजन को लेकर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में भी बात की. मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित 'द डर्टी पिक्चर' सिल्क स्मिता से प्रेरित थी. इसमें विद्या बालन, इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर ने काम किया था.
'द डर्टी पिक्चर' को लेकर एक्ट्रेस को मिली थी वॉर्निंग
इसमें कोई शक नहीं है कि 'द डर्टी पिक्चर' विद्या बालन के करियर का टर्निंग प्वाइंट रही है. 2011 में रिलीज हुई द डर्टी पिक्चर ने विद्या को पहचान दिलवाई थी. गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने बताया कि द डर्टी पिक्चर करने पर उन्हें वॉर्निंग मिली थी कि यह फिल्म उनके करियर को बर्बाद कर देगी. जब विद्या बालन का कहना है कि जब उन्होंने द डर्टी पिक्चर साइन की तो लोगों ने सोचा कि वह पागल है.