दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IFFI में विद्या बालन ने किया खुलासा, 'द डर्टी पिक्चर' के लिए एक्ट्रेस को मिली थी ये वॉर्निंग - विद्या बालन को द डर्टी पिक्चर के लिए वॉर्निंग

Vidya Balan at IFFI: हाल ही में विद्या बालन ने गोवा में आयोजित IFFI में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने अपनी बहुचर्चित फिल्म द डर्टी पिक्चर के बारे में खुलासा किया कि उन्हें ये फिल्म करने पर वॉर्निंग दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 7:18 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने 54वें आईएफएफआई में एक मास्टरक्लास के दौरान अपने करियर की बहुचर्चित फिल्म द डर्टी पिक्चर के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने वजन को लेकर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में भी बात की. मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित 'द डर्टी पिक्चर' सिल्क स्मिता से प्रेरित थी. इसमें विद्या बालन, इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर ने काम किया था.

'द डर्टी पिक्चर' को लेकर एक्ट्रेस को मिली थी वॉर्निंग
इसमें कोई शक नहीं है कि 'द डर्टी पिक्चर' विद्या बालन के करियर का टर्निंग प्वाइंट रही है. 2011 में रिलीज हुई द डर्टी पिक्चर ने विद्या को पहचान दिलवाई थी. गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने बताया कि द डर्टी पिक्चर करने पर उन्हें वॉर्निंग मिली थी कि यह फिल्म उनके करियर को बर्बाद कर देगी. जब विद्या बालन का कहना है कि जब उन्होंने द डर्टी पिक्चर साइन की तो लोगों ने सोचा कि वह पागल है.

सिल्क स्मिता का किरदार मिलने पर थी एक्साइटेड
विद्या ने इवेंट में कहा, 'मैं सिल्क का किरदार निभाने की संभावना से बहुत उत्साहित थी. लेकिन मैं आपको बता दूं कि पहली बार मिलन लुथरिया मेरे पास आए थे, 'मुझे लगा कि', 'आप गलत दरवाजे पे तो नहीं आएंगे' क्योंकि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि वास्तव में कोई मुझे इस भूमिका की पेशकश करेगा. ऐसी चीजें करने की तीव्र इच्छा थी जो लोग सोच भी नहीं सकते थे कि मैं कर सकती हूं लेकिन मुझे पता था कि मैं कर सकती हूं. जब फिल्म मेरे पास आई तो मैं बहुत एक्साइटेड थी. तो मैंने सहज रूप से हां कह दी'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details