मुंबई:साल के पहले दिन सोशल मीडिया हैप्पी न्यू ईयर, नए वर्ष की शुभकामनाएं जैसे मैसेजेस के साथ भरा पड़ा है. इस बीच साउथ के साथ ही बॉलीवुड एक्टर्स भी खास अंदाज में फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. कोई फैंस को नया मंत्र दे रहा है तो कोई नए आइडियाज. ऐसे में पिछले साल शानदार कमाई करने वाली फिल्म 'लियो' के सुपरस्टार थलापति विजय ने अपनी अपकमिंग 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' फिल्म का फर्स्ट पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह एक्शन से भरे लुक में नजर आ रहे हैं.
'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का दमदार पोस्ट आउट, एक्शन लुक में फिर छाए थलापति विजय - थलापति विजय
The Greatest Of All Time Poster: थलापति विजय अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लियो' के बाद अब अपकमिंग 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म का जबरदस्त पोस्टर आउट हो चुका है.
Published : Jan 1, 2024, 10:36 PM IST
बता दें कि 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. 31 दिसंबर को अभिनेता द्वारा फिल्म का पहला पोस्टर साझा करने के बाद, जिसमें वह दोहरी भूमिका में हैं, विजय ने 1 जनवरी को प्रशंसकों के लिए एक नया पोस्टर जारी किया है. सोमवार को विजय ने द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का दूसरा पोस्टर बिना किसी कैप्शन के जारी किया है. नए पोस्टर में थलापति विजय दो किरदारों को एक साथ निभाते नजर आएंगे. वह पोस्टर में एक बाइक पर अपनी-अपनी बंदूकों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म निर्माता अर्चना कल्पथी ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म का दूसरा पोस्टर भी शेयर किया और कैप्शन में लिखा साल 2024 The Greatest Of All Time के साथ शुरू होता है. दिलचस्प बात यह है कि दूसरे पोस्टर में टैगलाइन शानदार है, जिसमें लिखा है कि 'प्रकाश अंधेरे को भस्म कर सकता है लेकिन अंधेरा प्रकाश को नहीं खा सकता'. द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के निर्देशक वेंकट प्रभु हैं. फिल्म में थलापति विजय के साथ प्रभु देवा, माइक मोहन, प्रशांत, स्नेहा, लैला, जयराम, योगी बाबू और मीनाक्षी चौधरी जैसे वर्सेटाइल एक्टर्स हैं.