दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बादशाह' के फैंस को बड़ा तोहफा, Gaiety Cinema में सुबह 5.55 बजे दिखाई जाएगी शाहरुख की 'डंकी' - शाहरुख खान

मुंबई के 'गेयटी सिनेमा' के इतिहास में पहली बार सुबह 5.55 का शो शाहरुख खान की 'डंकी' के लिए आयोजित होने जा रहा है. पढे़ं पूरी डिटेल...

Dunki
डंकी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 9:36 PM IST

मुंबई:शाहरुख खान फिलहाल राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' की रिलीज की तैयारी में हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ट्रेलर, आकर्षक गाने और नए पोस्टर ने पहले से ही फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है, इसके साथ ही गेयटी सिनेमा के इतिहास में सबसे पहले डंकी के लिए एक विशेष शो आयोजित होने जा रहा है.

सुबह 5.55 बजे दिखाई जाएगी 'डंकी'
मुंबई के प्रतिष्ठित गेयटी सिनेमा में पठान के लिए पहला सुबह 9 बजे का शो आयोजित किया. इसके बाद उसी प्रतिष्ठित सिनेमाघर में 'जवान' के लिए सुबह 6 बजे का पहला शो शुरू किया. अब शाहरुख की नवीनतम रिलीज डंकी के साथ, प्रशंसकों ने 21 दिसंबर को गेयटी सिनेमा में जादुई नंबर 5:55 बजे के शो के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह इस सिनेमा हॉल के इतिहास का सबसे पहला शो है. गेयटी में 51 साल के इतिहास में दोपहर 12 बजे से पहले किसी भी फिल्म का शो नहीं हुआ.

जैसे-जैसे राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'डंकी' की रिलीज की तारीख हर गुजरते दिन के साथ नजदीक आ रही है, फिल्म ट्रेड स्पेशलिस्ट गिरीश जौहर ने हाल ही में फिल्म के रन टाइम का खुलासा किया और कहा कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. 'डंकी ड्रॉप 5' के बाद, फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे स्टार्स नजर आएंगे. 'डंकी' 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details