मुंबई:शाहरुख खान फिलहाल राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' की रिलीज की तैयारी में हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ट्रेलर, आकर्षक गाने और नए पोस्टर ने पहले से ही फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है, इसके साथ ही गेयटी सिनेमा के इतिहास में सबसे पहले डंकी के लिए एक विशेष शो आयोजित होने जा रहा है.
सुबह 5.55 बजे दिखाई जाएगी 'डंकी'
मुंबई के प्रतिष्ठित गेयटी सिनेमा में पठान के लिए पहला सुबह 9 बजे का शो आयोजित किया. इसके बाद उसी प्रतिष्ठित सिनेमाघर में 'जवान' के लिए सुबह 6 बजे का पहला शो शुरू किया. अब शाहरुख की नवीनतम रिलीज डंकी के साथ, प्रशंसकों ने 21 दिसंबर को गेयटी सिनेमा में जादुई नंबर 5:55 बजे के शो के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह इस सिनेमा हॉल के इतिहास का सबसे पहला शो है. गेयटी में 51 साल के इतिहास में दोपहर 12 बजे से पहले किसी भी फिल्म का शो नहीं हुआ.