दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Salman Khan : सलमान ने जिम से शेयर की तस्वीरें, लिखा 'लव हेटिंग लेग्स डे', जानिए इस पर क्या बोले फैंस - केबीकेज

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे लगातार तस्वीरों को पोस्ट करते रहते हैं. 'किसी का भाई किसी की जान' प्रमोशन के लिए वे सोशल मीडिया पर इन दिनों ज्यादा एक्टिव हो गये हैं. ताजा तस्वीरों में उन्होंने जिम के बाद के थकान को तस्वीरों के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान

By

Published : Apr 13, 2023, 6:33 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के लिए लगातार एक्टिव हैं. सोशल मीडिया के अलावा अन्य प्रमोशनल शो में पहुंचकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच सलमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक साथ कई तस्वीरों पोस्ट की है. इन तस्वीरों को फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा जिम में वर्क आउट के बाद उनकी हालत पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट इन तस्वीरों में सुपरस्टार जिम में वर्कआउट के बाद रिलैक्स करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ सलमान खान ने 'लव हेटिंग लेग्स डे' कैप्शन पोस्ट किया है. इसके अलावा हैशटैग के साथ केबीकेज, बीइंग स्ट्रांग ग्लोबल, बीइंग स्ट्रांग भी कैप्सन के नीचे पोस्ट के साथ साझा किया गया है. इंस्टाग्राम पर 3 अलग-अलग तस्वीर में सलमान अलग-अलग पोजिशन में वर्क आउट के बाद जिम में आराम करते दिख रहे हैं. एक तस्वीर फ्रंट से है. दूसरे तस्वीर में वे पानी की खाली बोतल पकड़े हुए हैं और तीसरे में वे वर्कआउट के बीच पानी पीते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है. बता दें कि चार साल बाद सलमान खान की कोई फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने जा रहा है. 2019 में दबंग थ्री, 2021 में राधे (एक डिजिटल व सीमित थियेटर) और एंटीम ईद के अवसर पर रिलीज हुआ था. इन फिल्मों ने उन दिनों खूब तहलका मचाया था. इस बार भी सलमान खान की तैयारी ईद पर तहलका मचाने की है. सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर और टीजर को जिस तरह से पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-IPL 16 में आ रहे सलमान खान, 'किसी का भाई किसी की जान' का करेंगे प्रमोशन, शाहरुख की टीम KKR को भी देंगे सपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details