हैदराबाद:रजनीकांत जो फिलहाल 'जेलर' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की. सुपरस्टार अभिनेता का अपनी कार से बाहर आने और योगी आदिनाथ के सामने झुककर उनके पैर छूने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसे लेकर नेटिजन्स के बीच एक बड़ी बहस छिड़ गई है. जैसे ही यह वीडियो एक एजेंसी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, कई लोगों ने रजनीकांत के इस कदम पर नाराजगी व्यक्त की.
सुपरस्टार रजनीकांत का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैर छूने जहां कुछ लोगों का दिल छू गया, वहीं कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. वहीं, कई लोगों ने सही करार दिया है. कई नेटिजन्स ने दोनों के उम्र को लेकर कमेंट किया है. एक ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए, '72 साल के रजनीकांत 51 साल के योगी आदित्यनाथ के पैर छू रहे हैं.'
नेटिजन्स के Reactions
एक दूसरे यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर आपत्ति जताते हुए कहा है, 'योगी आदित्यनाथ की उम्र सिर्फ 51 साल है और रजनीकांत की उम्र 72 साल. आखिर ऐसा क्या हुआ कि रजनी को योगी के पैर छूने पड़े? यहा रजनी का कद कहां चला गया? तो वह सुपरस्टार रजनीकांत है या नहीं हैं. या फिर वे सिर्फ शिवाजी राव गायकवाड़ हैं. सुपरस्टार शर्म करो.'
एक दूसरे यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, 'लिबरल के लिए दुखद दिन. योगी जी के पैर छूते सुपर स्टार रजनीकांत.'