हैदराबाद :बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल' कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. एक्टर विक्की कौशल से शादी करने के बाद से वह लगातार अपने क्वालिटी टाइम की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. ऐसे में कैटरीना कैफ को अपने हनीमून के दिन याद आए और उन्होंने अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर डालीं. इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ का बिकिनी अवतार सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रहा है. इन तस्वीरों पर कैटरीना के फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने कैटरीना की तस्वीरों को लाइक किया है.
बता दें, कैटरीना कैफ अपनी इन थ्रोबैक तस्वीरों में ब्लू टॉप और फ्लोरल बॉटम में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कैटरीना ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए तीन ब्लू हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं.
इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इन तस्वीरों पर बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और ग्लोब स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट किया है. प्रियंका चोपड़ा ने कैटरीना की इन तस्वीरों पर हॉट इमोजी शेयर कर जाहिर किया है कि कैटरीना इन तस्वीरों में बहुत ही हॉट लग रही हैं.