दिल्ली

delhi

Ragneeti Love Story: विदेश में दोस्ती, सेट पर हुईं आंखें चार, ऐसे हुआ परिणीति-राघव को एक-दूसरे से प्यार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 9:13 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 6:39 PM IST

Ragneeti Love Story: परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा इस वीकेंड उदयपुर में शादी करने के लिए तैयार हैं. शादी से पहले चलिए जानते हैं कपल के लव स्टोरी के बारे में ...

Ragneeti Love Story
परिणीति-राघव

हैदाराबाद: बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद और राजनेता राघव चड्ढा इस वीकेंड 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी करेंगे. कपल के ग्रैंड वेडिंग से पहले चलिए एक नजर डालते हैं कि कपल की ये लव स्टोरी कब और कहां से शुरू हुई.

परिणीति और राघव ने भले ही मई में सगाई की हो और उनके रिश्ते की खबरें कुछ महीनों से सुर्खियों में छाई रही हों , लेकिन यह लवबर्ड आज से नहीं बल्कि सालों से एक दूसरे को जानते हैं. जी हां, इनकी मुलाकात जहां विदेश में हुई, वहीं स्वदेश में इन्हें अपने प्यार का अहसास हुआ. सालों से एक-दूसरे को डेट करने के बाद यह कपल अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें परिणीति और राघव की मुलाकात यूके में हुई थी. दोनों अपने कॉलेज की पढ़ाई के लिए यूके गए थे. परिणीति ने जहां मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में एडमिशन लिया था, वहीं राघव ने फेमस लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अपनी पढ़ाई पूरी की. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई. उस दौरान उन्होंने यह अंदाजा भी नहीं लगाया होगी कि आगे चलकर ये एक-दूसरे के लाइफ पार्टनर होंगे.

एक इंटरव्यू में परिणीति ने यह खुलासा किया था कि वह किसी राजनेता के साथ रिलेशनशिप में रहना पसंद नहीं करेंगी. उन्होंने कहा था, 'मैं किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करना चाहती. बहुत सारे अच्छे ऑप्शन्स हैं, लेकिन मैं कभी भी किसी लीडर से शादी नहीं करना चाहती.'

यहां मिला रागनीति का दिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रागनीति की लव स्टोरी की शुरुआत इम्तियाज अली की 'चमकीला' के सेट पर शुरू हुई. इस फिल्म में उनके को-स्टार दिलजीत दोसांझ थे. हालांकि राघव सेट पर उनसे दोस्त के तौर पर अपनी परी से मिलने आए थे, लेकिन यह मीटिंग उनके लिए मैजिकल मोमेंट बनकर उभरी. इस दौरान राघव को अपने प्यार का अहसास हुआ. हालांकि यह अहसास एक तरफा नहीं था. कहीं न कहीं परिणीति का भी दिल राघव के लिए धड़कने लगा था. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फाइनली एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला किया. दोनों ने इसी साल मई में सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. वहीं अब, ये लवबर्ड शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 23, 2023, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details