मुंबई:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'गुंटूर कारम' का क्रेज फैंस के बीच जबरदस्त तरीके से आज बढ़ गया है और यह काम किया है ट्रेलर ने. जी हां! गुंटूर कारम का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. ऐसे में फैंस के बीच ट्रेलर को देखते ही क्रेज और भी बढ़ गया है. गुंटूर कारम के निर्माताओं ने फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर फैंस को हैरत में डाल दिया है. वास्तव में धमाकेदार ट्रेलर में एक्शन से लबरेज महेश बाबू ने बता दिया है कि दिल थामकर बैठो ये तो ट्रेलर है और फिल्म अभी बाकी है...
त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित गुंटूर कारम फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में बेहद फब रहे हैं. 1 मिनट और चार सेकंड की ट्रेलर में एक्शन ही एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि फैंस क्यूट लुक वाले अपने डैशिंग हीरो को पर्दे पर खलनायक को गिरा-गिराकर मारते देखना चाहते हैं और फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए महेश बाबू ने यही किया भी है. जी हां! दुश्मनों पर वह बिजली बनकर गिरते नजर आ रहे हैं.