दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'गुंटूर कारम' का धमाकेदार ट्रेलर आउट, दमदार एक्शन संग डैशिंग लुक में छाए सुपरस्टार महेश बाबू

Guntur Kaaram trailer Out : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुंटूर कारम' का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो चुका है. अपकमिंग फिल्म की ट्रेलर में महेश बाबू डैशिंग लुक में दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर देखते ही देखते छा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 10:39 PM IST

मुंबई:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'गुंटूर कारम' का क्रेज फैंस के बीच जबरदस्त तरीके से आज बढ़ गया है और यह काम किया है ट्रेलर ने. जी हां! गुंटूर कारम का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. ऐसे में फैंस के बीच ट्रेलर को देखते ही क्रेज और भी बढ़ गया है. गुंटूर कारम के निर्माताओं ने फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर फैंस को हैरत में डाल दिया है. वास्तव में धमाकेदार ट्रेलर में एक्शन से लबरेज महेश बाबू ने बता दिया है कि दिल थामकर बैठो ये तो ट्रेलर है और फिल्म अभी बाकी है...

त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित गुंटूर कारम फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में बेहद फब रहे हैं. 1 मिनट और चार सेकंड की ट्रेलर में एक्शन ही एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि फैंस क्यूट लुक वाले अपने डैशिंग हीरो को पर्दे पर खलनायक को गिरा-गिराकर मारते देखना चाहते हैं और फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए महेश बाबू ने यही किया भी है. जी हां! दुश्मनों पर वह बिजली बनकर गिरते नजर आ रहे हैं.

फिल्म में महेश बाबू के साथ लीड रोल में श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी हैं. इसके साथ ही फिल्म में जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, जयराम, ईश्वरी राव, प्रकाश राज, सुनील, ब्रह्मानंदम, महेश अचंता और रघु बाबू भी अहम रोल में हैं. गुंटूर कारम 12 जनवरी को संक्रांति के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. खास बात है कि फिल्म साउथ लेंग्वेज के साथ ही हिंदी में भी रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:'गुंटूर कारम' को लेकर फैंस में तगड़ा क्रेज, थिएटर के बाहर लगा महेश बाबू का 85 फीट ऊंचा कट आउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details