हैदराबाद : KK Singer Video Viral :भारतीय सिनेमा के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की मंगलवार रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में तबीयत खराब होने के बाद निधन हो गया. वह केके के नाम से मशहूर थे. 53 साल की उम्र में भी वह फैंस के बीच पूर जोश के साथ गाना गा रहे थे. अचानक सिंगर को बेचैनी महसूस हुई और वह स्टेज से भागे चले आए. आइए देखते हैं केके की मौत से ठीक पहले का वो वीडियो..जिसमें सिंगर की हालत खबर दिख रही है...
वायरल वीडियो में देख सकते हैं सिंगर केके कॉन्सर्ट से बेचैन हुए भागे नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केके को सीने में दर्द उठा था और उन सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिंगर ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
वहीं, एक और वीडियो वायरल हो रहा है..जिसमें गायक फैंस के बीत गाते हुए चिल करते दिख रहे हैं और अचानक स्टेज छोड़कर बैक-स्टेज आते हैं और अपने माइक निकाल देते हैं.