दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

केके की मौत से ठीक पहले का वीडियो वायरल, स्टेज से गाते हुए कुछ यूं भागे थे सिंगर..देखें - केके न्यूज

KK Singer Video Viral..सिंगर केके की मौत से ठीक पहले का वीडियो वायरल हो रहा है...जिसमें सिंगर के चेहरे पर बेचैनी देखने को मिल रही है...देखें

kk singer last performance video
kk singer last performance video

By

Published : Jun 1, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 12:28 PM IST

हैदराबाद : KK Singer Video Viral :भारतीय सिनेमा के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की मंगलवार रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में तबीयत खराब होने के बाद निधन हो गया. वह केके के नाम से मशहूर थे. 53 साल की उम्र में भी वह फैंस के बीच पूर जोश के साथ गाना गा रहे थे. अचानक सिंगर को बेचैनी महसूस हुई और वह स्टेज से भागे चले आए. आइए देखते हैं केके की मौत से ठीक पहले का वो वीडियो..जिसमें सिंगर की हालत खबर दिख रही है...

वायरल वीडियो में देख सकते हैं सिंगर केके कॉन्सर्ट से बेचैन हुए भागे नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केके को सीने में दर्द उठा था और उन सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिंगर ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

वहीं, एक और वीडियो वायरल हो रहा है..जिसमें गायक फैंस के बीत गाते हुए चिल करते दिख रहे हैं और अचानक स्टेज छोड़कर बैक-स्टेज आते हैं और अपने माइक निकाल देते हैं.

वहीं, स्टाफ उनको अस्पताल लेकर दौड़ता है. इधर, फैंस उनके बीच सेल्फी लेने में बिजी दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीने में दर्द और स्ट्रोक सिंगर की मौत की वजह बताई जा रही है.

वहीं, सिंगर के सिर पर कुछ चोट के निशान भी मिले हैं, जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कर पड़ताल कर रही है. बुधवार को सिंगर का पोस्टमार्टम होगा. सिंगर की कॉन्सर्ट में जाने से पहले की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ये भी पढे़ं : सिंगर केके को कॉन्सर्ट के बाद क्या हुआ था...जो अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम, जानें.

ये भी पढ़ें :'तड़प-तड़प के'...से...'सच कह रहा है'...तक सिंगर केके के 10 SAD सॉन्ग

Last Updated : Jun 1, 2022, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details