दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'केजीएफ: चैप्टर-2' ने 12 दिन में की वर्ल्डवाइड 1 हजार करोड़ की कमाई, मेकर्स ने की सक्सेस पार्टी - KGF chapter 2 success party

'रॉकिंग स्टार' इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म केजीएफ-चैप्टर-2 को लेकर दुनियाभर में छाए हुए हैं. फिल्म ने पहले ही वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

KGF chapter 2
'केजीएफ: चैप्टर-2'

By

Published : Apr 25, 2022, 5:23 PM IST

हैदराबाद : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार 'रॉकिंग स्टार' इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म केजीएफ-चैप्टर-2 को लेकर दुनियाभर में छाए हुए हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मोटा कलेक्शन कर रही है. यशप्रशांत नील ने अपने एक्टर यश और निर्माता विजय के साथ फिल्म 'केजीएफ-2' की अपार सफलता का जश्न मनाया है.

यह बताया गया है कि निर्माताओं ने अपने मैग्नम ओपस 'केजीएफ 2' की शानदार सफलता का जश्न एक बहुत ही निजी पार्टी देकर मनाया, जिसमें केवल कुछ टीम के साथियों ने मिलकर केक काटा था. प्रशांत नील, नायक यश और होम्बले फिल्म्स के निर्माता विजय की तस्वीरें, फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए, मीडिया के साथ साझा की गई.

'केजीएफ: चैप्टर-2'

फिल्म ने पहले ही वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म बीती 14 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यश के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म ने करोड़ों रुपये से अपनी झोली भर ली.

वहीं, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करोड़ों रुपये की कमाई की थी. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित 'केजीएफ 2' में यश, श्रीनिधि शेट्टी, ईश्वरी राव, रवीना टंडन, संजय दत्त, राव रमेश और अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

'केजीएफ: चैप्टर-2'

फिल्म का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुई था, जिसके बाद से फैंस के अंदर फिल्म के दूसरे पार्ट को देखने की बेचैनी साफ देखी गई थी. फिल्म रिलीज होते ही यह हफ्तेभर के ज्यादा समय से हाउसफुल चल रही थी.

ये भी पढे़ं : अब OTT पर देख सकेंगे फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स', इस दिन होगी रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details