दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऋतिक रोशन की नानी का 91 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थीं बीमार - राकेश रोशन

ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का निधन हो गया है. साल 2019 में ऋतिक ने अपने नाना जे ओम प्रकाश को खोया था. जे ओम प्रकाश एक फिल्म निर्माता-निर्देशक थे.

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

By

Published : Jun 17, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 11:26 AM IST

हैदराबाद : फिल्म जगत से एक बार फिर गमगीन कर देने वाली खबर सामने आई है.बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का मुंबई में निधन हो गया है. उन्होंने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन ने इस खबर की पुष्टि की है. राकेश ने इसे परिवार के लिए बड़ा दुख का क्षण बताया है. बता दें, ऋतिक रोशन अपनी नाना-नानी से बहुत प्यार करते थे और वो ही उनके सबसे ज्यादा नजदीक थी. साल 2019 में ऋतिक ने अपने नाना जे ओम प्रकाश को खोया था. जे ओम प्रकाश एक फिल्म निर्माता-निर्देशक थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानी के निधन की वजह में बढ़ती उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं को बताया गया है. वह पिछले दो साल से रोशन परिवार के साथ ही रह रही थीं और पूरा परिवार उनके देखभाल में जुटा हुआ था. घर में सबसे ज्यादा ऋतिक की मां पिंकी रोशन अपनी मां की देखभाल किया करती थीं. पिंकी रोशन ने कई बार अपनी मां के साथ तस्वीरें भी शेयर की थीं.

बता दें, जे ओम प्रकाश ने राजेश खन्ना की फिल्म 'आप की कसम' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 'अपना बना लो', 'अपनापन', 'आशा' और 'आदमी खिलौना है' जैसी फिल्में बनाई. जे ओम प्रकाश ने 'आई मिलन की बेला', 'आस का पंछी', 'आए दिन बहार के', 'आंखों आंखों में' और 'आया सावन झूम' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थी. जे ओम प्रकाश का साल 2019 में 93 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था.

वहीं, राकेश रोशन भी सफल डायरेक्टर में से एक हैं. ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'फाइटर' और 'विक्रम वेधा' में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : गोद भराई के बाद सोनम कपूर की सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें, पति आनंद आहूजा ने जमकर लुटाया प्यार

Last Updated : Jun 17, 2022, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details