दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Raj Kapoor Bungalow : गोदरेज कंपनी ने खरीदा दिवंगत एक्टर राज कपूर का बंगला, इमोशनल हुआ कपूर खानदान - गोदरेज प्रॉपर्टी

Raj Kapoor Bungalow : हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज अभिनेता राज कपूर का बंगला की डील हो गई है और इसे देश की मशहूर कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टी ने खरीदा है.

Raj Kapoor Bungalow
राज कपूर

By

Published : Feb 17, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 1:24 PM IST

मुंबई : हिंदी सिनेमा में शो मैन के नाम से मशहूर दिवंगत दिग्गज अभिनेता राज कपूर और कपूर खानदान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राज कपूर का चेंबूर में बने बंगले की डील हो गई है और इसे दिग्गज कंपनी गोदरेज ने खरीद लिया है. गोदरेज कंपनी यहां पर हाउसिंग अपार्टमेंट बनाकर लोगों को बेचेगी.

कंपनी के हवाले से यह खबर सामने आई है. कंपनी ने अपनी डील फाइलिंग के जरिए बताया है कि उन्होंने कपूर खानदान की यह प्रॉपर्टी कानूनी रूप से सभी उचित प्रक्रिया का पालन कर खरीद ली है. हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि कंपनी ने कपूर खानदान के इस बंगले को कितने रुपये में खरीदा है.

कहां हैं कपूर खानदान की विरासत का ये बंगला?

हिंदी सिनेमा में 'अवारा', 'श्री 420' और 'संगम' जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके राजकपूर का यह बंगला मुंबई स्थित चेंबूर के देवनार फॉर्म रोड पर है. गौरतलब है कि गोदरेज कंपनी इससे पहले भी कपूर खानदान की प्रॉपर्टी खरीद चुकी है. इस अग्रणी कंपनी ने अपने एक प्रोजेक्ट के लिए साल 2019 में आरके स्टूडियो का अधिग्रहण किया था. बताया जा रहा है कि कंपनी इस प्रोजेक्ट पर इस साल बड़ा काम करने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोदरेज के साथ हुई इस नई डील पर दिवंगत अभिनेता राज कपूर के बेटे रणबीर कपूर का भी बयान आया है. अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा है, 'इस घर से हमारे खानदान का गहरा कनेक्शन रहा है, जो हम सभी के लिए बहुत मायने रखता है, अब गोदरेज कंपनी के साथ यह डील कर हम खुश हैं'.

वहीं, इस डील पर कंपनी के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कपूर खानदान का आभार जताते हुए कहा है, 'इस प्रोजेक्ट को अपने पोर्टफॉलियो में शामिल कर हमें बेहद खुशी हो रही है'.

ये भी पढे़ं : राज कपूर, दिलीप कुमार के पुश्तैनी घरों पर पाक सरकार का कब्जा

Last Updated : Feb 17, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details