हैदराबाद : एक बार फिर हम आपके लिए मंथली मनोरंजन की पूरी लिस्ट लेकर हाजिर हैं. आगामी महीने अक्टूबर में त्याहारों के साथ-साथ आप सिनेमा से भी अपना एंटरटेनमेंट का मंथली प्रोग्राम सेट कर सकते हैं. हमारी इस खास स्टोरी में हम आपके लिए अक्टूबर का सिनेमाई प्लान पेश कर रहे हैं. अक्टूबर महीने में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्में और वेब-सीरीज की पूरी लिस्ट आपके लिए तैयार है और आप अपने टाइम के अकोर्डिंग इन्जॉय करने का प्लान बना सकते हैं. तो चलिए जानतें हैं अक्टूबर में कौन-कौन सी फिल्में और वेब-सीरीज आपका इंतजार कर रही हैं.
- अक्टूबर में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्में
दोनों
अक्टूबर में सबसे पहले 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की डेब्यू लव स्टोरी फिल्म 'दोनों' रिलीज होने जा रही है. फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म से पुरानी एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो की बेटी पालोमा ढिल्लों अपना डेब्यू कर रही हैं.
मिशन रानीगंज
अक्टूबर की सबसे पहली बड़ी फिल्म 'मिशन रानीगंज' भी रिलीज के लिए तैयार है. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म आगामी 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अक्षय कुमार इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार करने जा रहे हैं.
थैंक्यू फॉर कमिंग
फीमेल ऑर्गेज्म पर बेस्ड फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' भी अक्टूबर में आ रही हैं. सोनम कपूर के जीजा करण बलूनी की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल और कुशा कपिला समेत कई स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.
तेजस
वहीं, बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत की साल 2023 की दूसरी फिल्म 'तेजस' भी अक्टूबर में रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना एक एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में होंगी. फिल्म आगामी 20 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म को सर्वेश मेवरा ने डायरेक्ट किया है.
गणपथ