मुंबई: शाहरुख स्टारर 'डंकी' दुनियाभर के सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने प्रभास की सालार के साथ क्लैश हुई थी. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है. अपनी रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही 'डंकी' ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी जैसे कलाकारों ने भी काम किया है.
शाहरुख की 'डंकी' कर रही ताबड़तोड़ कमाई, वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार - डंकी कलेक्शन
Dunki Worldwide Collection Day 8: 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज शाहरुख खान की 'डंकी' रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. अब फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइए जानते हैं फिल्म का कुल कलेक्शन...
Published : Dec 28, 2023, 7:21 PM IST
शाहरुख खान ने इस साल दो ब्लॉकबस्टर फिल्में 'पठान' और 'जवान' दी है. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है. 'डंकी' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना शुरू कर दिया था. 'सालार' के सामने 'डंकी' ने पहले दिन 30 करोड़ के साथ ओपनिंग की वहीं दूसरे दिन 20 करोड़ और तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख का यह पहला कोलेबोरेशन है. हाल ही में हिरानी ने इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे किए. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि शाहरुख के साथ वे काफी समय से कोलेब करना चाहते थे. लेकिन इतने बड़े सुपरस्टार के साथ काम करने के लिए एक अच्छी कहानी की जरूरत होती है. और मैं शाहरुख को स्क्रीन पर देखकर मंत्रमुग्ध हो जाता हूं, ओर कॉन्सन्ट्रेट नहीं कर पाता.