दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Preity Zinta : प्रीति जिंटा के घर से निकलते ही दिव्यांग ने किया कार का पीछा, लोगों ने कहा- इंसानियत है की नहीं - प्रीति जिंटा की कार का पीछा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दिव्यांग को उनके कार का पीछा करते देखा गया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने उसे ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना.

Preity Zinta
प्रीति जिंटा

By

Published : Apr 5, 2023, 11:53 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा इन दिनों आईपीएल 2023 में व्यस्त हैं. हाल ही में प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनके फैंस उनकी टीम को चीयरअप करते नजर आ रहे थें. वहीं, आज (5 अप्रैल को) एक्ट्रेस को उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान प्रीति जिंटा की कार का एक दिव्यांग ने पीछा किया. बताया जा रहा है कि प्रीति जिंटा के मना करने पर भी वह शख्स उनकी कार का पीछा करता रहा.

दरअसल, आज सुबह पैपराजी ने प्रीति जिंटा को कैजुअल ड्रेस में उनके घर के बाहर कैमरे में कैद किया. व्हाइट टॉप, ब्लैक पैंट और सनग्लास में प्रीति काफी खूबसूरत लग रही थी. इस आउटफिट पर उन्होंने व्हाइट शूट कैरी किया हुआ था. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें पोज देने के लिए कहा, लेकिन एक्ट्रेस यह कहकर, फ्लाइट है मेरी, वहां से चली गई.

इसी बीच एक दिव्यांग उनकी गाड़ी के पास आ जाता है और उनसे पैसे मांगने लगता है. इस पर कार के आगे बैठे शख्स उस दिव्यांग से कहता है, 'चेंज नहीं है, बाद में आना'. इस पर वह दिव्यांग कहता है कि क्या बाद में आना मैडम'. वहीं, प्रीति जिंटा के मना करने पर भी वह आदमी उनकी कार का पीछा करता रहता है.

वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'यह बहुत शर्मनाक है. लोगों को इस तरह की चीजें नहीं करनी चाहिए, यह गलत है'. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है, रिस्पेक्ट क्यों देना ऐसे लोगों को, जो 5 मिनट रूक नहीं सकते हैं. शर्म करो प्रीति जिंटा.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, इंसानियत है की नहीं?'

बता दें कि आज प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स रॉयल राजस्थान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मैच बरसापारा स्टेडियम (असम) में शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.

यह भी पढ़ें :Preity Zinta IPL : प्रीति जिंटा की टीम ने KKR पर दर्ज की जीत, एक्ट्रेस ने ऐसे किया चीयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details