दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anupam Kher : 'द केरल स्टोरी' विरोधियों पर अनुपम खेर ने कही बड़ी बात, बोले- कोई भी उन्हें रोक...

'द केरल स्टोरी' का विरोध करने वालों पर अनुपम खेर ने बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा कि जिन्हें लगता है कि यह प्रचार है, वे उन विषयों पर फिल्में बनाने के लिए स्वतंत्र हैं जिन्हें वे सही कहते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 8, 2023, 8:30 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल, दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपनी मुखरता को लेकर भी जाने जाते हैं. इस बीच उन्होंने 'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर बात की. 'ऊंचाई' एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसी फिल्मों का विरोध कर रहे ये वही चेहरे हैं, जो हर जगह बेवजह विरोध करते देखे जाते हैं. सीएए का विरोध, शाहीन बाग विरोध या जेएनयू का विरोध हो. यह वही चेहरे हैं, जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' का विरोध किया था.

एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं उनका मकसद नहीं जानता और न ही उनकी ओर ध्यान देता हूं. 'द केरल स्टोरी' विवाद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी है लेकिन मुझे खुशी है कि लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो वास्तविकता के करीब हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिन्हें लगता है कि यह एक प्रोपेंगेडा है, वे उस विषय पर फिल्में बनाने के लिए स्वतंत्र हैं, जो उन्हें सही लगती है और कोई भी उन्हें रोक नहीं रहा है.

68 वर्षीय अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म 'आईबी71' की प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है. बातचीत में उन्होंने कहा कि आईबी71 फिल्म हमारे गुमनाम नायकों के बारे में है. यह घटना करीब 50 साल पहले 1971 के युद्ध में हुई थी. हमें उन्हें सलाम करना चाहिए और उनका शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्होंने यह ऑपरेशन किया और इसके बारे में किसी को पता नहीं है. यह फिल्म संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने पहले 'द गाजी अटैक' बनाई थी.

'ऊंचाई' अभिनेता ने कहा कि ऐसे कई गुमनाम नायक हैं जिनकी कहानी को बताने की जरूरत है और इस फिल्म में काम करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि ऐसे कई गुमनाम नायक हैं, जिनकी कहानियां अभी भी अनकही हैं. वास्तव में मेरे चाचाजी इंटेलिजेंस ब्यूरो में सहायक निदेशक थे और हालांकि वे हमारे साथ रहे, हम मुश्किल से ही जानते हैं कि वास्तव में उनका वर्क प्रोफाइल क्या था. संकल्प रेड्डी निर्देशित 'आईबी71' 12 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो खेर अगली बार 'इमरजेंसी', 'मेट्रो इन दिनों', 'कागज 2', 'द सिग्नेचर' समेत अन्य फिल्मों में नजर आएंगे. (एएनआई)

यह भी पढ़ें:The Kerala Story : बंगाल में दर्शक नहीं देख पाएंगे 'द केरल स्टोरी', ममता सरकार ने लगाया बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details