हैदराबाद: एमी एला (Amy Aela) एक इंडियन-ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेसवुमन हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने डांस और लाइफस्टाइल के अलावा अपनी बोल्डनेस से भी मशहूर हैं. कैटरीना कैफ की हमशक्ल मानी जाने वाली एला ने अब सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने का काम किया है.
एला ने पूल से अपना एक फोटो साझा किया है, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखते ही बन रहा है. एला ने ब्राउन रंग की शॉर्ट बिकिनी पहनी हुई है. इस फोटो को शेयर कर एला ने लिखा है, संडे का एंड करने के लिए इससे बेकार तरीका नहीं था. अब एला के इस वीडियो पर फैंस देखते ही पहले तो लाइक का बटन दबा रहे हैं और फिर हॉट, सेक्सी और हाय गर्मी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें, एमी एला 24 साल की हैं और उनका होमटाउन प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) है. एमी एला अभी अनमैरिड और उनका कोई रिलेशनशिप स्टेटस भी सामने नहीं आया है. 5.6 इंच की एमी एला की नागरिकता इंडियन है. बता दें, एमी एला के यूट्यूब पर डांस के कई वीडियो हैं, जो खूब पसंद किए जाते हैं.