दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया भट्ट की नई फिल्म 'जिगरा' के सेट से सामने आईं तस्वीरें, बॉस लेडी लुक में छाईं 'गंगूबाई' - jigra

Alia Bhatt New Movie Jigra : आलिया भट्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद से अपनी नई फिल्म 'जिगरा' की मेकिंग में बिजी हैं. अब एक बार फिर आलिया ने फिल्म के सेट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

Alia Bhatt New Movie Jigra
आलिया भट्ट की नई फिल्म 'जिगरा' के सेट से सामने आईं तस्वीरें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 5:32 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट फिल्म रॉकी और रानी की सफलता के बाद अपनी अगली फिल्म 'जिगरा' की तैयारी में जुट गई है. आलिया ने अपनी नई फिल्म जिगरा का एलान बीती 26 सितंबर को एक टीजर के साथ किया था. इसके बाद आलिया ने सेट से तस्वीरें शेयर की थीं और अब आज 14 नवंबर को आलिया ने एक बार फिर फिल्म जिगरा के बारे में अपडेट दिया है. आलिया ने सेट से अपनी बॉस लेडी लुक में अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आलिया भट्ट का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है.

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म जिगरा के सेट से दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, डायरेक्टर के लेंस से'. बता दें, इस फिल्म को वसान बाला डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, आलिया भट्ट इस फिल्म की खुद प्रोड्यूसर हैं. आलिया भट्ट पहली बार फिल्म प्रोड्यूस कर रही हैं.

कैसा था फिल्म का टीजर?

सामने आए जिगरा के टीजर में आलिया भट्ट बोल रही हैं, देख...देखो मुझे..राखी पहनता है ना तू...तू मेरे प्रोटेक्शन में है...तुझे मैं कुछ भी नहीं होने दूंगी, कभी भी. इस पोस्ट के साथ आलिया भट्ट ने लिखा है, टैलेंटेड डायरेक्टर और धर्मा मूवीज एंड एटरनल सनशाइन प्रोडक्शन पेश करते हैं जिगरा, धर्मा प्रोडक्शन के साथ अपने करियर की शुरुआत से और आज बतौर प्रोड्यूसर भी उसके साथ नई शुरुआत कर रही हूं,ऐसा लगता है, जहां से शुरू हुई, वहीं आ गई हूं, हर दिन अलग होता है, एक्साइटिंग और चैलेंजिंग और थोड़ा बहुत डरावना भी, ना केवल बतौर एक्टर बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी, जैसा कि हम जीवन पर एक फिल्म लाए हैं और मैं इसे शेयर करने का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती थी.

कौन हैं फिल्म का डायरेक्टर ?

मर्द को दर्द नहीं होता, रमन-राघव 2.0, बॉम्बे वेलवेट और मोनिका..ओह माय डार्लिंग जैसी ग्रे शेड फिल्में बना चुके डायरेक्टर वसन बाला इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस में बनी रही इस फिल्म करण जौहर, आलिया भट्ट और अपूर्वा मेहता और सोमन मिश्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने शुरू की 'जिगरा' की शूटिंग, वैनिटी वैन से लेकर सेट तक की दिखाई खास झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details