दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया, कृति ने की 'खो गए हम कहां'...में अनन्या पांडे की तारीफ, एक्ट्रेस बोलीं- फीमेल एक्ट्रेसेस... - अनन्या खो गए हम कहां

These Actresses Praises Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म खो गए हम कहां हाल ही में रिलीज हुई है. अनन्या ने बताया कि फिल्म देखने के बाद आलिया भट्ट, कृति सेनन और मृणाल ठाकुर ने उन्हें कॉल और मैसेज किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 9:22 PM IST

मुंबई:अनन्या पांडे को 'खो गए हम कहां' में उनके रोल के लिए काफी तारीफ मिली. एक्टर ने बताया कि फिल्म देखने के बाद आलिया भट्ट, कृति सेनन, मृणाल ठाकुर ने उन्हें मैसेज किया. हालांकि 'खो गए हम कहां' को मिली-जुली समीक्षा मिली, लेकिन फिल्म में अहाना का किरदार निभाने के लिए अनन्या पांडे की सराहना की गई. यदि आप उनके करियर ग्राफ को करीब से देखते हैं, तो आप देखेंगे कि उन्होंने कई दो-लड़कियों वाली फिल्मों में काम किया है, जैसे तारा सुतारिया के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और दीपिका पादुकोण के साथ 'गहराइयां'.

हालांकि, जो बात उन्हें बेहद खुशी देती है वह उनकी हालिया फिल्म के लिए उन्हें मिली फीमेल एक्टर्स की तारीफ. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपनी अधिकांश फीमेल को-एक्टर के साथ अच्छे रिलेशन रखती हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आलिया भट्ट, कृति सेनन और मृणाल ठाकुर ने 'खो गए हम कहां' देखने के बाद उन्हें मैसेज किया था.

उन्होंने कहा, 'इस फिल्म को देखने के बाद, आलिया और मृणाल ने मुझे फोन किया और कृति सेनन ने मुझे मैसेज किया . मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक धारणा है कि महिलाएं एक-दूसरे का सपोर्ट नहीं करतीं. लेकिन मुझे हमेशा फीमेल एक्टर्स का सपोर्ट किया है. मैंने दो फीमेल स्टार वाली कई फिल्में की हैं. मैंने तारा (सुतारिया), भूमि (पेडनेकर) और दीपिका (पादुकोण) के साथ काम किया है और उनके साथ मेरा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा.

अनन्या पांडे ने एक मजेदार कहानी शेयर की कि कैसे उन्हें 'खो गए हम कहां' में रोल मिला. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे कथित तौर पर 'कंट्रोल' नामक फिल्म पर काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details