WATCH : साउथ स्टार विजयकांत के निधन पर फूट-फूट कर रोए एक्टर विशाल, रोते हुए बोले- मुझे माफ कर देना - साउथ एक्टर का निधन
Actor Vishal Video : साउथ सुपरस्टार विजयकांत और राजनेता कैप्टन विजकांत के निधन पर साउथ एक्टर विशाल फूट-फूटकर रोते हुए दिख रहे हैं. एक्टर ने अमेरिका से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विजयकांत के निधन की खबर सुन रो रहे हैं.
हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर और डीएमडीके राजनीतिक पार्टी के लीडर विजयकांत का निधन हो गया है. कैप्टन विजयकांत के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर एक्टर के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. एक्टर विजयकांत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है. वहीं, साउथ सुपरस्टार कमल हासन समेत कई स्टार्स ने विजयकांत के निधन को देश के लिए बड़ा लॉस बताया है. अब साउथ एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में इस साउथ सुपरस्टार को रोते हुए देखा जा रहा है. विशाल को जब विजयकांत के निधन की खबर मिली तो वह टूट गए.
विशाल के निकले आंसू
विशाल अमेरिका में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गए हुए हैं और जब उन्हें सुपरस्टार विजयकांत के निधन की खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर रोते हुए विजयकांत के निधन पर दुख जताया है. विजय इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं, मैंने सुना है कि कैप्टन विजयकांत का निधन हो गया है, भाई मुझे माफ कर दो, इस समय में मुझे आपके पैरों में होना चाहिए था, भला करना कोई साधारण काम नहीं है, खासकर हमारे जैसे लोगों के लिए, लोगों के लिए अच्छा काम करना कोई आम बात नहीं है, मैंने यह आपसे सीखा है, जब भी कोई आपके ऑफिस आता था तो आप उसे चावल देकर भेजते थे,
मैं इस दुखद खबर पचा नहीं पा रहा हूं कि एक शानदार एक्टर और राजनेता हमारे बीच नहीं हैं, मानव समाज में आज के समय में ऐसा नाम कमान हर किसी के वश की नही है, कुछ ही होते हैं जिनके नाम अमर होते हैं, मुझे माफ कर दो भाई, मैं आपको ईमानदारी से बताता हूं, मुझे आपकी साइड होना चाहिए था, भगवान आपकी आत्मा को शांति दें.