दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लक्षद्वीप वर्सेज मालदीव पर कॉमेडियन वीर दास ने ली चुटकी, कह दी ये मजाकिया बात - वीर दास मालदीव

Vir Das On Lakshwadeep VS Maldives : लक्षद्वीप वर्सेज मालदीव विवाद को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे सपोर्ट में उतरे हैं. इस बीच कॉमेडियन वीर दास ने मजाकिया अंदाज में चुटकी ली है. जानिए उन्होंने मजाकिया अंदाज में क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 5:48 PM IST

मुंबई:मालदीव और लक्षद्वीप को लेकर उपजा विवाद सोशल मीडिया पर भी जमकर उछाल मार रहा है. मालदीव अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है. ऐसे में देश भर की तमाम हस्तियों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों के भी रिएक्शंस सामने आए हैं. इस बीच मालदीव वर्सेज लक्षद्वीप को लेकर एक्टर-कॉमेडियन वीर दास ने मजाकिया अंदाज में अपनी बात रखी है.

वे पोस्ट करने से डर रहे...
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर वीर दास ने मजाक में कहा कि 'सबसे पहले लक्षद्वीप को कुछ प्यार मिल रहा है! इसके लिए खुश हूं और दूसरी ओर अभी मालदीव में भारतीय सेलिब्रिटीज और प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जो कि दो सप्ताह तक कार्ब्स नहीं खाए और अब तक की उन्होंने सबसे अच्छी छुट्टियों की तस्वीरें लीं.लेकिन उन्हें पोस्ट करने से डर रहे हैं. एक दूसरे एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा 'मड आइलैंड से हनीमून की तस्वीर पोस्ट करने वाले अगले एक्टर को नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है...पक्का.

मालदीव के विरोध संग लक्षद्वीप सपोर्ट में उतरे सितारे
आगे बता दें कि मालदीव बनाम लक्षद्वीप विवाद को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारो खुलकर सामने आए और उन्होंने मालदीव की आलोचना कर लक्षद्वीप का समर्थन किया. इस लिस्ट में सलमान खान, कंगना रनौत, जॉन अब्राहम, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रणवीर सिंह और करण जौहर के साथ ही पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदूलकर का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही एक्टर्स ने हैशटैग 'एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड्स' भी चलाया है.

यह भी पढ़ें:मालदीव पर भड़के सलमान-कंगना समेत ये सेलेब्स, लक्षद्वीप का सपोर्ट कर बोले- नफरत बर्दाश्त नहीं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details