दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

Operation Milap: पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग लड़की को ढूंढा - आपरेशन मिलाप

डाबड़ी थाने (dabri police station) की पुलिस ने गुमशुदा 17 साल की नाबालिग लड़की को ढूंढ (find missing minor girl) निकाला है. पुलिस टीम को लड़की की गुमशुदगी की सूचना पर ऑपरेशन मिलाप (Operation milap) के तहत तलाश में लगाया गया था.

Police find missing minor girl
आपरेशन मिलाप

By

Published : Jun 5, 2021, 10:18 PM IST

नई दिल्लीःडाबड़ी थाने (dabri police station) की पुलिस ने गुमशुदा 17 साल की नाबालिग लड़की को ढूंढ (find missing minor girl) निकाला है. ऑपरेशन मिलाप (Operation milap) के तहत पुलिस टीम ने नाबालिग को बरामद कर, परिवार को सौंप दिया.

ऑपरेशन मिलाप से मिल रही कामयाबी

द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा (dcp santosh meena) के अनुसार, डाबड़ी थाने की पुलिस टीम को 17 साल की नाबालिग लड़की की गुमशुदगीकी सूचना पर ऑपरेशन मिलाप के तहत तलाश में लगाया गया. पुलिस ने लोकल इनफॉर्मर को एक्टिवेट किया और डोर टू डोर जाकर, लोगों से पूछताछ की.

इसके साथ ही इलाके में मंदिर, पार्कों और शेल्टर होम में भी लड़की की तलाश की. सूत्रों से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलेंस की सहायता से, पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. पुलिस ने आधिकारिक कार्यवाही के बाद लड़की को, उसके परिजनों के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में नहीं होगी राशन की होम डिलीवरी, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details