नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश में पांचवें हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन जारी हैं. दिल्ली से सटे नोएडा के सभी बॉर्डर सील हैं. बॉर्डर पर पुलिस के जवान तैनात हैं और बॉर्डर पर मात्र एक लेन खोली गई है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये नया प्रयोग करते हुए वीकेंड लॉकडाउन लागू किया था.
वीकेंड लॉकडाउन: प्रशासन की सख्ती जारी, बेवजह निकले तो लौटना तय
उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन पर पुलिस प्रशासन के तरफ से सख्ती जारी है. लॉकडाउन के दौरान DND बॉर्डर पर चेकिंग के चलते वाहन चालकों को वापस भेजने का सिलसिला जारी है.
बेवजह निकलें तो कार्रवाई
योगी सरकार के 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान DND बॉर्डर पर चेकिंग के चलते वाहन चालकों को वापस भेजने का सिलसिला जारी है. पुलिस-प्रशासन वीकेंड लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरत रही है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है. बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कोरोना संक्रमण की वजह से नोएडा-दिल्ली बॉर्डर बंद है. ई-पास, कोविड-19 से जुड़े लोगों को जाने की अनुमति है. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. प्रमुख मार्केट में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा, प्राधिकरण की टीमें सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं.
6 हजार पार कोविड मरीज
गौतमबुद्ध नगर में 6 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जिसमें तकरीबन 850 एक्टिव केस हैं. जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है. जिले में लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में वीकेंड लॉकडाउन का पुलिसकर्मी सख्ती से अनुपालन करा रहे हैं.