नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश की नोएडा थाना फेज-2 पुलिस ने टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.
नोएडाः ठगी के आरोप में महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार - नोएडा पुलिस गिरफ्तार
नोएडा थाना फेज-2 पुलिस और साइबर क्राइम सेल की टीम द्वारा टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करते थे.
ठगी के आरोप में महिला सहित दो लोग गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों का नाम सुमित गुप्ता और आरती बताया गया है. इनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. सुमित वर्मा ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी. इस संबंध में फेज-2 थाना की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के ठग हैं.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाने पर पूर्व में मुकदमा दर्ज हुआ था. इनके अपराधिक इतिहास और इनके द्वारा अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की गई है, इसकी जानकारी की जा रही है.
Last Updated : Nov 27, 2020, 10:55 PM IST