दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जो बंद घरों के तोड़ते थे ताले, वो खुद हो गए सलाखों में कैद - up police

नोएडा सेक्टर107 इलाके से पुलिस ने दो लुटेरो को पकड़ा है ये बंद घरो में घुसकर लूट को अंजाम देते थे.

घर में घुसकर चोरी करने वाला गैंग etv bharat

By

Published : Jul 19, 2019, 1:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे. वहां लगे ताले को चटका कर घर में रखे माल को लेकर रफू चक्कर हो जाते थे.

घरो में घुसकर चोरी करने वाला गैंग जेल में बंद

बुलंदशहर के रहने वाले है आरोपी
पुलिस का कहना है कि इनके द्वारा NCR में दो दर्जन लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में बबलू उर्फ किशन और रिजवान है. दोनों बुलंदशहर के रहने वाले है.

आरोपी के पास से हथियार बरामद
SP सिटी विनीत जयसवाल ने बताया कि इनसे पूछताछ में पता चला कि इन्होंने बागपत में गैस एजेंसी के कर्मचारी से 75 हजार रुपये लूटे, नोएडा के सेक्टर 135 एक्सप्रेस वे पर एक कारपेंटर से 12 हजार रुपये लूटे थे.
पुलिस ने इनके पास से लूट के माल के साथ ही हथियार भी बरमाद किया है. इसके अलावा इन्होंने नोएडा NCR में कई लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

शातिर किस्म के हैं दोनों आरोपी
उन्होंने बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर और लुटेरे है. इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही लूट और चोरी की वारदात पर काफी अंकुश लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details