दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: वेतन मांगने पर नौकर को रस्सी से बांधकर पीटा, चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में वेतन मांगने पर एक कर्मचारी की पिटाई की गई. कर्मचारी पर आरोप लगाया कि उसने मोबाइल चोरी किया है और फिर बांधकर उसकी पिटाई की गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

वेतन मांगने पर नौकर को रस्सी से बांधकर पीटा
वेतन मांगने पर नौकर को रस्सी से बांधकर पीटा

By

Published : Sep 13, 2021, 9:01 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में वेतन मांगने पर एक कर्मचारी की पिटाई की गई. कर्मचारी पर आरोप लगाया कि उसने मोबाइल चोरी किया है और फिर बांधकर उसकी पिटाई की गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस के कर्मचारी ने अपने मालिक से बीमार पत्नी के इलाज के लिए बकाया वेतन की मांग की थी, जिसके बाद मालिक के बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर्मचारी पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे बांधकर पीटा. उसकी डंडे और बेल्ट से पिटाई की गई.

वेतन मांगने पर नौकर को रस्सी से बांधकर पीटा

मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-नोएडा: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिला अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड

वहीं इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पीड़ित का नाम मुकेश है और वह अलीगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा के रामपुर माजरा गांव में परिवार के साथ रहता है. मुकेश सेक्टर बीटा 1 में शीतल गेस्ट हाउस में नौकर के रूप में काम करता है. गेस्ट हाउस संचालक ने उसे बीते दो महीने से वेतन नहीं दिया था.

ये भी पढ़ें-नोएडा कमिश्नरेट में चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, 95 पुलिस कर्मी ट्रांसफर

उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी इसलिए उसने पत्नी के इलाज के लिए बकाया वेतन की मांग की. वेतन मांगने से गेस्ट हाउस संचालक के बेटे नाराज हो गए और अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी.

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गेस्ट हाउस मालिक के दो बेटे और उनके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details