नई दिल्ली/नोएडा: यूपी में लागू 55 घंटे के लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर में भी लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस एक्शन मूड में रही. जिसके कारण नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया. जिसमें 24 FIR दर्ज की और 64 लोगों की गिरफ्तारी भी की. साथ ही 1904 वाहनों के चालान काटे और 22 वाहन सीज किए गए हैं.
नोएडा: 55 घंटे का लॉकडाउन, दूसरे दिन 24 FIR, 64 गिरफ्तार, 1904 के कटे चालान - पुलिस विभाग
यूपी में 55 घंटे के लॉकडाउन का पालन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सतर्क है. इसी में गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया और 24 लोगों पर FIR दर्ज की. साथ ही 64 लोगों की गिरफ्तारी भी की.
'पुलिस का एक्शन मूड'
मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर पुलिस ने अभियान चलाया. जिसमें जिले के अलग-अलग स्थानों में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 24 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई और 64 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने कुल 4500 से अधिक वाहनों की जांच की. इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले 1904 वाहनों का चालान काटा और 22 वाहन सीज किए हैं.
'1 लाख 70 हजार शमन शुल्क वसूला'
बता दें कि जिले में लॉकडाउन का पालन कराने और धारा 144 का उल्लंघन रोकने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से 200 जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर 24 घंटे जांच की जा रही है. जिसमें पुलिस विभाग का कड़ा रवैया दिखाई दे रहा है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. जिसमें पुलिस ने 1 लाख 70 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूला है.