नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस(Noida Police) अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. गौतम बुध नगर पुलिस ने गुण्डा एक्ट के तहत 2 अपराधियों को जिला बदर किया गया है. दोनों ही अपराधियों के गौतम बुध नगर कमिश्नरी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज न्यायालय गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने गुण्डा एक्ट के तहत 2 अपराधियों राहुल पुत्र राम सिंह निवासी गांव निठारी, थाना सेक्टर-20, और महमूद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम असगरपुर, थाना एक्सप्रेस-वे को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की सीमा से जिला बदर किया है.
Noida Police ने दो बदमाशों को किया जिला बदर - Noida Police
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 2 अपराधियों राहुल पुत्र राम सिंह निवासी गांव निठारी, थाना सेक्टर-20, और महमूद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम असगरपुर, थाना एक्सप्रेस-वे को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की सीमा से जिला बदर कर दिया है. नोएडा पुलिस (Noida Police) का कहना है कि इससे कमिश्नरेट में अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
दो बदमाशों को किया जिला बदर
ये भी देखें:World Police and Fire Games: नीदरलैंड में नोएडा पुलिस के जवान ने लहराया भारत का परचम
दो बदमाशों को जिला बदर किए जाने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नरेट में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप