दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सोसाइटी के गार्डों की गुंडागर्दी, वीडियो वायरल - लोटस बुलेवार्ड सोसायटी सुरक्षा गार्ड हिरासत समाचार

नोएडा सेक्टर-39 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में वाईफाई का तार डालने को लेकर एक रेजिडेंट की गार्डों के साथ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद सोसाइटी के गार्डों ने रेजिडेंट की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी गार्डों को हिरासत में लिया है.

security guards beats up a resident
सोसायटी के गार्डों की गुंडागर्दी

By

Published : Sep 9, 2021, 1:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडाथाना सेक्टर 39 क्षेत्र में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्डों ने एक रेजिडेंट को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गार्डों को हिरासत में लिया, साथ ही पीड़ित का मेडिकल भी कराया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि मामला वाईफाई का तार डालने को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें पीड़ित रेजिडेंट ने सोसाइटी के गार्डों से तार डालने के लिए चेंबर की चाबी मांगी थी, जिस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मामला मारपीट तक आ गया, जिसके बाद करीब आधा दर्जन गार्डों ने अपने सुपरवाइजर के साथ मिलकर रेजिडेंट को जमकर पीटा.

मामले में पीड़ित रेजिडेंट को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट का प्रकरण दर्ज कर गार्ड कृष्णकांत शुक्ला व सिक्योरिटी इंचार्ज अमलेश राय को हिरासत में ले लिया है. मामले का पूरा वाक्या सोसाइटी के सीसीटीवी में कैद हो गया.

सोसायटी के गार्डों की गुंडागर्दी

ये भी पढ़ें:नोएडा: कंपनी प्रबंधन ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर वर्करों को पीटा, हंगामा

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इस मामले में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जो भी शामिल मिलेंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details