नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर16 में बने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ऑफिस पर ग्रामीण विकास समिति की तरफ से बिजली की व्यवस्था को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. नोएडा चीफ इंजीनियर आरके राणा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया और जल्द समाधान की बात कही.
नोएडा: बिजली के लिए सैकड़ों लोगों ने किया चीफ इंजीनियर ऑफिस का घेराव - yogi
नोएडा में बिजली की व्यवस्था को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. फिर भी अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
सीटू अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हिंडन नदी के आसपास के इलाकों में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां के इलाकों के लोग बिजली की मांग को लेकर सेक्टर 16 के ऑफिस पहुंचे थे.
उन्होंने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी, बिजली मंत्री, नोएडा अथॉरिटी, सांसद और विधायक सबको ज्ञापन दिए गए थे, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
नोएडा बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि इसको लेकर शासन स्तर पर विचार चल रहा है. योगी सरकार ने पहल की है और जल्द ही इस पर निर्णय आएगा.