दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: महिला सुरक्षा हेतु पुलिस थानों में नई पेट्रोलिंग टीम ’स्वयंसिद्ध’ का गठन - Additional Commissioner of Police Shriparna Ganguly

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने नवगठित 'स्वयंसिद्ध' पेट्रोलिंग टीम का उद्घाटन किया और हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया . महिला सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए इस नई पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है.

Noida commissioner Form new patrolling team swayamsiddha in police stations for women safety
नई पेट्रोलिंग टीम ’स्वयंसिद्ध’ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

By

Published : Aug 2, 2020, 3:38 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने पुलिस कमिश्नरेट नोएडा सेक्टर-108 में आयोजित एक कार्यक्रम में नई पेट्रोलिंग टीम को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस थानों के लिए रवाना किया.

नई पेट्रोलिंग टीम ’स्वयंसिद्ध’ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

पेट्रोलिंग टीम में शामिल हौ महिलाएं

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी के लिए महिला सुरक्षा अत्यन्त प्राथमिकता का विषय है. कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के उपरान्त महिलाओं की सुरक्षा हेतु नये प्रयोगों एवं नई व्यवस्थाओं पर निरन्तर कार्य हो रहा है. महिला चैपाल, थाना स्तर पर महिला सुरक्षा इकाई का गठन एवं नॉलेज पार्क, पुलिस थाने पर स्थापित फैमिली डिस्प्ले रेसोल्यूशन क्लीनिक, इन नये प्रयोगों के कुछ उदाहरण है. सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ बनाने के लिए एक नई महिला पेट्रोलिंग टीम का गठन किया जा रहा है. जिसकी सम्पूर्ण कार्रवाई का संचालन महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किया जाएगा. इस कारण इस टीम का नाम 'स्वयंसिद्ध' रखा गया है.

पुलिस कमिश्नर का कहना

महिला सुरक्षा में लगाई गई स्वयंसिद्ध पेट्रोलिंग टीम के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि पेट्रोलिंग टीम में महिला उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी रहेंगे. पेट्रोलिंग टीम के लिए 100 स्कूटी उपलब्ध कराई गई है तथा पेट्रोलिंग करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को बॉडीवॉर्न कैमरा एवं बैटन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिनका आवंटन अलग अलग थानों पर संवेदनशीलता के आधार पर किया जा रहा है. इसके तहत 163 हॉट स्पॉटस पर पेट्रोलिंग की सेवाएं प्रदान की जाएगी. इन हॉट स्पॉट में प्रमुख विद्यालय, विश्वविद्यालय एवं इस प्रकार की फैक्ट्रियां जहां देर शाम तक महिलाएं कार्यरत रहती है. मैट्रो स्टेशन के आस पास के स्थान, ऑटो स्टैण्ड आदि सम्मिलित है.

हॉटस्पॉटस सूची में रहेंगे ये स्थान

इन हॉटस्पॉटस की सूची को समय-समय पर गौतमबुद्धनगर वासियों के सुझाव के आधार पर अद्यतन किया जाएगा. कोरोना की समस्या से मुक्त होने पर स्कूल, कॉलेज की छात्राओं एवं गैर सरकारी महिला संगठनों के सदस्यों को इस योजना में सहयोगी बनाने का भी विचार है. इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली, पुलिस उपायुक्त गण, अपर पुलिस उपायुक्त गण, सहायक पुलिस आयुक्त गण आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details