नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना संक्रमण के चलते दफ्तरों में काम करने का तरीका बदल गया है. काम मे तेज़ी और कर्मचारियों पर मॉनिटरिंग के लिए नोएडा प्राधिकरण ने नायाब पहल की है. संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस बंद कर दी गई है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी अपने कर्मचारियों पर स्मार्ट वॉच के जरिए नज़र रखेंगे.
नोएडा: प्राधिकरण की 'घड़ी' रखेगी कर्मचारियों पर नज़र, लोकेशन भी चलेगी पता - corona
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि शुरुआती तौर पर 1 हज़ार स्मार्ट वाच आईटीआई से ली गई हैं. जिसमें कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी और वर्किंग ऑवर में उनके सारे दिन भर की लोकेशन की जानकारी भी ली जा सकेगी.
जन स्वास्थ्य, जल और सैनिटाइजेशन विभाग के कर्मचारियों को शुरुआती तौर पर स्मार्ट वॉच दी जाएगी ताकि उनपर नज़र रखी जा सके और काम में तेज़ी लाई जा सके.
'हाथों में स्मार्ट वॉच, होगी मॉनिटरिंग'
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि शुरुआती तौर पर 1 हज़ार स्मार्ट वाच आईटीआई से ली गई हैं. जिसमें कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी और वर्किंग ऑवर में उनके सारे दिन भर की लोकेशन की जानकारी भी ली जा सकेगी.
अभी स्मार्ट वॉच सफाई, हॉर्टिकल्चर और जल विभाग के तकरीबन 1 हज़ार कर्मचारियों को दी जाएगी. बाद में अथॉरिटी के अन्य कर्मचारियों को भी दी जाएगी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि एप्लीकेशन के जरिए फेज़ स्कैनिंग से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य काम को इफेक्टिवली और एफिशिएंटली करना है.
'फील्ड कर्मचारियों पर नज़र'
अथॉरिटी ने इसके लिए घड़ी एक आईटी कंपनी से तैयार करवाई है. घड़ी कर्मचारियों को देने की शुरुआत अथॉरिटी ने कर दी है. घड़ी एक सॉफ्टवेयर और जीपीएस से कनेक्ट होगी. दफ्तर टाइम होने पर वह लोकेशन मैच कर लेगी. इसके साथ ही फील्ड में कर्मचारियों के मूवमेंट पर भी नजर रहेगी.