दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरु पूर्णिमा: भव्य झांकी निकाल मौजी बाबा की मूर्ति की गई स्थापित, हेलीकॉप्टर से बरसे फूल - मूर्ति स्थापना

गुरु पूर्णिमा के दिन नोएडा सेक्टर 5 के हरौला में गांववासियों ने भव्य झांकी निकाली. करीब साढ़े 12 बजे मौजी बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई.

etv bharat

By

Published : Jul 16, 2019, 7:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में गुरु पूर्णिमा के दिन सेक्टर 5 हरौला के सभी निवासियों ने शानदार झांकी निकाली. झांकी में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

झांकी निकालकर नोएडा सेक्टर 5 के हरौला गांव और आसपास के इलाकों से होते हुए पूरे गांव की परिक्रमा की गई. जिसेक बाद मौजी बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई.

मौजी बाबा की मूर्ति स्थापना की झांकी

हेलिकॉप्टर से बरसाए गए फूल
वेद प्रधान उपेंद्र ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हरौला गांव की परिक्रमा करते हुए मौजी बाबा की मूर्ति स्थापित की गई. मंदिर में भंडारे के प्रसाद की व्यवस्था भी की गई. ये झांकी मंगलवार सुबह 9 बजे निकाली गई थी और स्थापना के दौरान हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए.

झांकी में शामिल हुए भक्तगण

'बाबा ने की थी स्थापना'
वहीं उपेंद्र ने बताया कि मौजी बाबा एक संत पुरुष थे और उन्होंने ही इस मंदिर की स्थापना की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details