नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन मुख्य बाजारों में अग्निशमन विभाग के द्वारा सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि यूपी में 55 घंटे के लगे लॉकडाउन में सारी दुकानें बंद रहेंगीं, सिर्फ जरूरी सामान से जुड़ी हुई दुकानें ही खुलेंगीं. जिसमें मेडिकल स्टोर और जनरल दुकान शामिल है.
ग्रेटर नोएडा के बाजारों और सड़कों को किया जा रहा सेनेटाइज - यूपी में लॉकडाउन
ग्रेटर नोएडा के बाजारों में अग्निशमन विभाग के द्वारा लगातार सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. बता दें कि यूपी में 55 घंटे के लगे लॉकडाउन में सारी दुकानें बंद रहेंगी.
अग्निशमन विभाग
सभी बाजारों को कराया गया सेनेटाइज
वहीं अलग-अलग जगहों पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा, बीटा टू, अल्फा वन, अल्फा टू, डेल्टा वन, डेल्टा 2, व जगत फार्म सूरजपुर अक्षर मार्केट जैसे जगहों पर सैनिटाइजेशन का छिड़काव का कर रही हैं. गौरतलब है कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3200 के पार पहुंच चुकी है.