दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अब तो हद हो गई, 22 साल के युवक के साथ रेप हो गया - नोएडा में अपराध

नाबालिग बच्चों से रेप की बातें तो आपने बहुत बार सुनी होंगी, लेकिन किसी 22 साल के युवक के साथ ऐसी वारदात शायद ही आपने सुनी हो. जी हां, चौंकिए मत एक ऐसा ही मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र से.

युवक के साथ रेप का मामला
युवक के साथ रेप का मामला

By

Published : Aug 23, 2021, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :राजधानी से सटे नोएडा में 22 साल के युवक के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि 18 अगस्त को एक 22 साल के युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने खेत में ले जाकर उसके साथ जबरन रेप किया. वारदात की जानकारी जब पीड़ित के परिजन को हुई तो पीड़ित की मां दनकौर थाना पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.

पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वारदात में दो युवक शामिल थे, जबकि मौके पर तीन युवक और भी मौजूद थे. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

वारदात की जानकारी देती डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला

डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला का कहना है कि पीड़ित के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:पेट्रोल डालकर जान से मारने की कोशिश में 5 आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें:डरा-धमकाकर करते थे वसूली, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details